सरकार किसानो के अलावा देश की बेटियों के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाए लागू करती रहती है। इन योजनाओ में से सुकन्या समृद्धि योजना भी काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है।
इस योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए बड़ी धनराशि को इकठ्ठा कर सकते है। यदि आप भी अपनी बेटी के लिए पैसा निवेश करना चाहते हो तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लंबे समय के लिए निवेश कर मोटी रकम जमा कर सकते है। हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में बदलाव किया है।
इस योजना के तहत बदले हुए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। जिन अभिभावकों को अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत खोल रखा है उन्हें इस योजना के बदले नियमो के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते है सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में हुए बदलाव के बारे में-
सुकन्या समृद्धि योजना के नियमो में बदलाव
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिन अभिभवाको ने अपनी बेटी का खाता खुलवा रखा है यदि वे अभिभावक कानूनी तौर पर बेटी के अभिभावक नहीं है तो उस अकाउंट को कानूनी अभिभवक को ट्रांसफर करना होगा।
ऐसा नहीं करने पर खाते को बंद किया जाएगा। यह नियम बेटी के दादा-दादी या नाना-नानी पर भी लागू होता है जो गैर कानूनी रूप से बेटी के अभिभावक बनकर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोल रखा है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तक कैसे खुलता था खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक कोई भी व्यक्ति जैसे की दादा-दादी, चाचा-चाची या अन्य रिश्तेदार बच्ची के अभिभावक बनकर बच्ची के नाम से खाता खुलवा देते थे और बेटी की उम्र 18 साल हो जाने के बाद खाता बेटी के नाम पर कर देते थे।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए कानूनी अभिभावक ही अपने बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते है।
खाते को ट्रांसफर कैसे करना होगा?
खाते को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आप हमारे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो-
- आपने जिस बैंक/पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाया है वहाँ जाना होगा।
- यहाँ से आपको खाता ट्रांसफर का फॉर्म लेना होगा।
- इस फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरनी है।
- इसके बाद इस फॉर्म के साथ में आवश्यक सभी दस्तावेज जैसे की सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक, बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र, बच्ची के साथ खाता खुलवाने वाले के रिश्ते का सबूत जिसमें जन्म प्रमाण-पत्र या कोई अन्य प्रमाण, वास्तविक अभिभावक (माता-पिता) अथवा कानूनी अभिभावक का सरकार की ओर से जारी किया गया आईकार्ड आदि दस्तावेज अटैच कर ले।
- इसके बाद इस फॉर्म को जमा करवा दे।
- इस फॉर्म में नए अभिभावक और जो अभी खाता संभाल रहा है उन अभिभावक के साइन होंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने साल 2015 में बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी का खाता 250 रुपए में खुलवा सकते है। सुकन्या समृद्धि योजना में मौजूदा समय में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
आप अपनी बेटी के नाम पर इस खाते को खुलवाकर अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हो। इस खाते में आप थोड़ा थोड़ा निवेश करके अपनी बेटी के लिए मोटा फंड प्राप्त कर सकते हो।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुडी खास बाते
सुकन्या समृद्धि योजना की निम्न विशेषताए है-
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी की 10 साल की उम्र से पहले खाता खुलवा सकते है।
- इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 21 साल की होती है। बेटी की उम्र 21 साल पूरी हो जाने पर इस खाते से ब्याज सहित कुल राशि निकाली जा सकती है।
- आप अपनी बेटी के नाम से केवल एक ही खाता खुलवा सकते हो।
- एक परिवार से अधिक से अधिक दो बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खोले जा सकते है। लेकिन कुछ मामलो में इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।
- यदि आपने किसी बच्ची को गोद ले रखा है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
- पहले से जुड़वा या दो से अधिक बच्चियों के साथ जन्म होने के मामले में बाद में पैदा हुई बच्ची इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है।
इस वेबसाइट पर सरकारी भर्तियाँ, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकारी न्यूज़ अपडेट प्रदान की जाती है। किसी भी सरकारी संस्थान या सरकारी मंत्रालय से या किसी सरकारी विभाग से सम्बन्ध नहीं रखती है यह एक व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस वेबसाइट पर कोई त्रुटि पूर्ण आर्टिकल है तो हमसे सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम उस आर्टिकल को तुरंत संशोधित या हटा दिया जाएगा। |