उतरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओ को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सरकार महिलाओ को दीपावली के अवसर पर फ्री गैस सिलेंडर देने वाली है। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को ही दिया जाएगा। इस योजना के तहत उतरप्रदेश की 1.85 करोड़ महिलाओ को लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत राज्य की पीएम उज्जवला योजना की लाभार्थियों को हर साल दीपावली और होली के अवसर पर मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाता है। केंद्र सरकार पीएम उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी प्रदान करती है और शेष सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान करती है। यानी की महिलाओ को पूरी तरह से फ्री में गैस सिलेन्डर उपलब्ध होगा।
पिछले साल राज्य की 85 लाख महिलाओ को इसका लाभ दिया गया था। महिलाओ को फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। जैसा की हम जानते है दीपावली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में दीपावली के त्यौहार के पहले पहले राज्य सरकार महिलाओ को फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।
पिछले साल 85 लाख महिलाओ को मिला था लाभ
पीएम उज्ज्वला योजना की प्रत्येक महिलाओ को इस योजना के तहत साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है। यह फ्री सिलेंडर दीपावली के त्योहार पर और होली के त्यौहार पर दिया जाता है। यह लाभ महिलाओ को हर साल दिया जाता है। पिछले साल 85 लाख महिलाओ को इस योजना का लाभ मिला था। इस बार इस योजना के तहत 1.85 करोड़ महिलाओ को लाभ मिलने वाला है।
केंद्र सरकार दे रही है 300 रुपए की सब्सिडी दे रही है
पीएम उज्जवला योजना के तहत देशभर की लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर देने के लिए राज्य सरकार शेष सब्सिडी लाभार्थियों को उपलब्ध कराएगी। लाभार्थियों को पहले एलपीजी गैस सिलेंडर लेना होगा। सिलेंडर लेने के बाद लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी।
इस वेबसाइट पर सरकारी भर्तियाँ, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकारी न्यूज़ अपडेट प्रदान की जाती है। किसी भी सरकारी संस्थान या सरकारी मंत्रालय से या किसी सरकारी विभाग से सम्बन्ध नहीं रखती है यह एक व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस वेबसाइट पर कोई त्रुटि पूर्ण आर्टिकल है तो हमसे सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम उस आर्टिकल को तुरंत संशोधित या हटा दिया जाएगा। |