देश के गरीब किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानो को हर साल 6000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। यह राशि 2000 रुपए की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रत्येक किस्त चार माह के अंतराल में भेजी जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना है। इस योजना के तहत देश के करीब 11 करोड़ किसानो को लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगो को आर्थिक रुप से सशक्त किया जा रहा है ताकि वे कृषि संबंधित आवश्यकताओ को पूरा कर सके। लेकिन इस योजना से अपात्र किसान भी लाभ ले रहे है।
वे किसान जो इस योजना के नियम शर्तो को पूरा नहीं करते है वे भी इस योजना के अंतर्गत जुड़े हुए है और योजना का लाभ ले रहे है। सरकार द्वारा अब ऐसे अपात्र किसानो की पहचान की जा रही है और उन्हें इस योजना से हटाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक योग्य और जरूरतमंद लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके।
हाल ही सरकार ने ऐसे 13 लाख लोगो की पहचान की है जो की अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। अब इन अपात्र लोगो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इन अपात्र किसानो को इस योजना से हटाया जा रहा है और इन्हे नोटिस देकर इस योजना के तहत अब तक प्राप्त राशि को वसूली करने के आदेश दिए जाए रहे है।
कैसे पकड़े गए अपात्र किसान?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक परिवार से एक ही किसान को लाभ दिया जाता है। लेकिन जन वितरण प्रणाली के तहत लाभ ले रहे लाभार्थियों के राशन कार्ड राशन कार्ड से लिंक आधार कार्ड से वन-टू-वन मिलान करने पर यह बात सामने आई कि इस योजना का लाभ परिवार के एक से अधिक व्यक्ति ले रहे हैं।
अपात्र किसानो को क्या करना होगा?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिना पात्रता रखे योजना का लाभ ले रहे किसानो को प्राप्त सभी किस्ते लौटानी होगी। ऐसे किसान जो योजना के पात्र नहीं है उन्हें इस योजना की 18वीं किस्त नहीं मिलेगी। योजना की पात्रता चेक करने के लिए एक एक परिवार का सत्यापन किया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र किसानो को ही लाभ दिया जाएगा और अपात्र किसानो को इस योजना से हटाया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त कब आएगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक इस योजना की 18वीं किस्त जारी होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की गई थी। इस योजना की प्रत्येक किस्त चार माह के अंतराल में भेजी जाती है। इस योजना की 18वीं किस्त के 2000 रुपए अक्टूबर माह में जारी किए जाएंगे।
इस वेबसाइट पर सरकारी भर्तियाँ, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकारी न्यूज़ अपडेट प्रदान की जाती है। किसी भी सरकारी संस्थान या सरकारी मंत्रालय से या किसी सरकारी विभाग से सम्बन्ध नहीं रखती है यह एक व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस वेबसाइट पर कोई त्रुटि पूर्ण आर्टिकल है तो हमसे सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम उस आर्टिकल को तुरंत संशोधित या हटा दिया जाएगा। |