PPF Investment 2024: शानदार स्कीम! रोज 100 रुपए जमा करके पाए 10 लाख रुपए, जानिए क्या है यह स्कीम और कितना मिलेगा लाभ

आज के समय में हर कोई अपने भविष्य के लिए पैसा जमा करने के बारे में सोचता है। भविष्य के लिए मोटा फंड बनाने के लिए एक अच्छी स्कीम में निवेश करना जरुरी है, जहाँ आपको बढ़िया रिटर्न मिल सके। आज के समय में इस महंगाई के दौर में सब लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर किसी ऐसी बचत स्कीम में निवेश करना चाहते है जहाँ रिटर्न भी अच्छा मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे।

यदि आप भी ऐसी स्कीम के बारे में विचार कर रहे है तो आपके लिए पीपीएफ स्कीम फायदेमंद साबित हो सकती है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम काफी पॉपुलर है। इस स्कीम में निवेश करके आप 7 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हो। अच्छे रिटर्न के साथ ही आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार लेती है।

यानी की इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सेफ है। एक केलकुलेशन देखे तो आप हर रोज 100 रुपए की बचत करके इस स्कीम में 10 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हो। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

पीपीएफ स्कीम के लाभ

निवेश के मामले में मार्केट में कई सारी स्कीम्स मौजूद है। जो शानदार रिटर्न प्रदान करती है। हालांकि, इन ज्यादातर स्कीम में रिस्क फेक्टर भी काफी अधिक होता है। लेकिन पीपीएफ स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसमे आपके पैसे की सुरक्षा की गारण्टी सरकार देती है। पीपीएफ स्कीम की मेच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है। यदि आप चाहे तो इस स्कीम को आगे भी बढ़ा सकते हो। इसके अलावा इस पीपीएफ स्कीम में एक ओर बेनिफिट है। इस स्कीम में आपको रिटर्न चक्रवृति ब्याज पर मिलता है।

पीपीएफ स्कीम में न्यूनतम कितना निवेश किया जा सकता है?

इस सरकारी स्कीम में आप न्यूनतम 500 रुपए का निवेश शुरू कर सकते हो। वही अगर अधिकतम निवेश की बात करे तो आप अधिकतम 1.50 लाख रुपए सालाना निवेश कर सकते हो। इस स्कीम में मौजूदा समय में 7.1 ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, समय समय पर इस स्कीम की ब्याज दर में बदलाव भी किया जाता है। इस स्कीम में आप निवेश करके कई बैंको की एफडी से भी अधिक का ब्याज प्राप्त कर सकते हो।

100 रुपए जमा करके पाए 10 लाख रुपए

यदि आप हर रोज 100 रुपए भी इस स्कीम में निवेश करते हो तो आप 10 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हो। आइए जानते है इसकी पूरी केलकुलेशन-

  • आप इस स्कीम में हर रोज 100 रुपए निवेश करोगे तो आप महीने का कुल निवेश 3000 रुपए हो जाएगा। इस हिसाब से आप सालाना 36000 रुपए का निवेश करोगे।
  • आप 15 साल के मेच्योरिटी पीरियड में कुल 5.40 लाख रुपए जमा करोगे। जबकि आपको इस स्कीम से 4,36,370 रुपए का ब्याज मिलेगा।
  • इस हिसाब से आप 15 साल की मेच्योरिटी पर कुल 976370 रुपए प्राप्त करोगे।

Leave a Comment