राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 12वीं स्तर का आयोजन 22 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टबर 2024 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 2 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक भरे गए है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया है उन्हें इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का इन्तजार है।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 12वीं स्तर के एडमिट कार्ड से सबंधित एक अपडेट सामने आई है। राजस्थान सीईटी परीक्षा (12वीं स्तर) के लिए नोटिफीकशन 27 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद इसके आवेदन मांगे गए थे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है।
एडमिट कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन माध्यमअपनाना होगा। आप आधिकारीक वेबसाइट से या अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड लेजाना बेहद आवश्यक है। इसके बिना अभ्यर्थी को परीक्षा सेंटर पर उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा।
22 से 24 अक्टूबर को होने वाली सीईटी परीक्षा का आयोजन कुल 6 चरणों में किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो-दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक समान पात्रता परीक्षा सेकंडरी स्तर के एडमिट कार्ड 3-4 दिन में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आसानी से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड के अंदर परीक्षा सेंटर और परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाएग।