राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) और राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (12वीं स्तर) का आयोजन करवाया जा रहा है। स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर करवाया गया था। इस परीक्षा में अधिकतर उम्मीदवारों को अपना परीक्षा सेंटर अपने गृह जिला में ही दिया गया।
हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी की समान पात्रता परीक्षा (12वीं स्तर) की परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे। राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सीकर झुंझुनू को छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
सीकर, झुंझुनू के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अन्य जिलों में जाना होगा। इस निर्णय से स्थानीय अभ्यर्थियों को काफी सुविधा होगी। उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए ज्यादा दुरी तय नहीं करनी होगी। राजस्थान सीईटी परीक्षा (12वीं स्तर) का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा।
इस परीक्षा में 18 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 7-8 दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और इसके साथ फोटो और अपनी पहचान आईडी ले जाना जरुरी है। इसके बिना परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है।
समय रहते आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट निकलवा ले। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट के माध्यम से बताया की पिछले कुछ समय से हमारी टीम अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने के लिए काम कर रही है। अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को अपने गृह जिले में ही या आस पास ही सेंटर मिलेगा। सीकर, झुंझुनु के अभ्यथियो को जयपुर आना पड़ेगा।
इस वेबसाइट पर सरकारी भर्तियाँ, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकारी न्यूज़ अपडेट प्रदान की जाती है। किसी भी सरकारी संस्थान या सरकारी मंत्रालय से या किसी सरकारी विभाग से सम्बन्ध नहीं रखती है यह एक व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस वेबसाइट पर कोई त्रुटि पूर्ण आर्टिकल है तो हमसे सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम उस आर्टिकल को तुरंत संशोधित या हटा दिया जाएगा। |