राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी और ग्राम सेवक सहित विभिन्न परीक्षा के लिए एग्जाम कलेंडर जारी कर दिया है। राजस्थान में पटवारी और ग्राम सेवक भर्ती का इन्तजार कर रहे युवाओ के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। भर्ती परीक्षाओ की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2024 से जून 2026 तक होने वाली 70 भर्ती परीक्षाओ का कलेंडर जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा कलेंडर में परीक्षा की तिथि के साथ ही परिणाम की तिथि भी जारी की गई है। अब अभ्यर्थियों को अपने परिणाम के लिए ज्यादा इन्तजार नहीं करना होगा।
जानकारी के लिए बता दे की साल 2025 में 54 भर्ती परीक्षाए होने वाली है। अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका है। कम समय में ही कई सारे मोके मिलेंगे। कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा कई विभागों में 70 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्व विभाग की पटवारी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 10 और 11 मई 2025 को किया जाएगा।
जैसा की हम जानते है राजस्थान की पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षाओ को समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) के अंतर्गत रखा गया है। जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल 40 प्रतिशत अंक या इससे अधिक अंक से पास की है वे इन भर्तियों में अपना आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी और महिला पुरुष दोनों इन भर्तियों में अपना आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकोगे।
राजस्थान पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 70 भर्ती परीक्षाओ का कलेण्डर जारी कर दिया गया है। इनमे से पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती भी शामिल है। पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मई 2025 में किया जाएगा। वही ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जल्द ही इन परीक्षाओ के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। आप इन परीक्षाओ के लिए पिछले साल के सिलेबस के आधार पर तैयारी करे। क्योंकी सिलबस लगभग वही रहने वाला है। विस्तृत सिलेबस आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के बाद बताया जाएगा।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजो को तैयार रखे
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होते ही अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आपको आवेदन करने के समय कोई समस्या न हो, इसके लिए आप आवेदन शुरू होने से पहले अपने सभी दस्तावेजों को तैयार रखे। जो की निम्न है-
- आधार कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- सीईटी स्नातक स्तर स्कोर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि।
राजस्थान पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा तिथि
राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 | 10 मई 2025 और 11 मई 2025 |
राजस्थान ग्राम विकास सीधी भर्ती परीक्षा 2025 | 11 जुलाई 2025 और 12 जुलाई 2025 |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा कलेंडर– यहाँ देखे
इस वेबसाइट पर सरकारी भर्तियाँ, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकारी न्यूज़ अपडेट प्रदान की जाती है। किसी भी सरकारी संस्थान या सरकारी मंत्रालय से या किसी सरकारी विभाग से सम्बन्ध नहीं रखती है यह एक व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस वेबसाइट पर कोई त्रुटि पूर्ण आर्टिकल है तो हमसे सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम उस आर्टिकल को तुरंत संशोधित या हटा दिया जाएगा। |